नई दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महिला आरक्षण में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही काशीपुर निवासी पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल सहित सैकड़ो महिला नेत्रियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आवाहन पर देश भर से महिला नेत्रियों ने दिल्ली के जंतरमंतर पर पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण न दिए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान दिया । उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ओबीसी वर्ग की महिलाओं की उपेक्षा अब और सहन नहीं की जा सकती, अगर केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधायक को लागू करना चाहती है, तो उसको तत्काल लागू करें, उसमें विशेष कर ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण किया जाए, जिससे ओबीसी वर्ग की दबी कुचली, कमजोर वर्ग की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में आकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिल सके। जंतर_मंतर से संसद भवन की और कुच कर रही महिलाओ की दिल्ली पुलिस से जोरदार झड़प हुई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, काशीपुर निवासी पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल सहित सैकड़ो महिलाओं को गिरफ्तार कर दिल्ली से बाहर विभिन्न थाना क्षेत्र में भेज दिया। पुलिस की गिरफ्तारी होने पर महिला नेत्रियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनकी मांग है कि जब तक न्याय नहीं तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-