काशीपुर। उत्तराखंड में एक राज्य एक चुनाव के सिद्धांत को लागू करने की मांग के समर्थन में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ ने ब्लॉक ऑफिस में तालाबंदी की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ दफ्तर में सौंपा गया। वर्ष 2019 में गठित त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल में कोविड 19 महामारी से दो वर्ष तक विकास कार्य के लिए बजट नहीं आया। पंचायतों की बैठक तक नहीं हुई थी। इससे महामारी के दो वर्ष के कार्यकाल को पंचायतों के पांच वर्ष के कार्यकाल के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है। उत्तराखंड के 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव हरिद्वार के साथ कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तीन अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि देहरादून कूच करेंगे। इस दौरान संघ अध्यक्ष चंद्रकांता चौधरी संजय चौधरी, गौरव कुमार, श्याम सिंह, सुमन देवी, नीलम, सीमा, बबली आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-