December 22, 2024
IMG-20240731-WA0241.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। अपने खेत में धान की फसल की निराई करने गये व्यक्ति की खेत में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी काश्तकारों और विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है। कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम मालधन चौड़ नंबर-7 आनन्द नगर निकट शिव मंदिर कालोनी, ठण्डा नाला, काशीपुर निवासी कविता ने कहा कि वह अनुसूचित जाति की गरीब महिला है। मंगलवार 30 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे उसके पति सचिन कुमार पुत्र लटूर सिंह घर से खाना खाकर अपने खेत स्थित पाण्डे कालोनी, हेमपुर डिपो, ठंडा नाला काशीपुर में धान की निराई करने गये थे। शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों और गांव वालों ने सचिन की खोज की तो पता चला कि पड़ोस से मेढ़ मिलान के काश्तकार (निवासी ग्राम पीपलपड़ाव रामनगर जिला नैनीताल) के खेत मे चारों तरफ बिजली के नंगे तार लगे हुए हैं, जिनकी चपेट में आकर उसके पति करंट से झुलस गये और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। उक्त वाकये की सूचना 112 व 108 पर देने पर मौके पर एम्बुलेन्स और पुलिस आयी। उसके पति के शव का सरकारी अस्पताल काशीपुर में पोस्टमार्टम हुआ। आरोप लगाया कि बार-बार मना करने पर भी उक्त काश्तकारों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियो से मिलकर अपने खेतों तथा हमारे खेतों के पास बिजली के तारो से करंट फैला रखा था। कविता ने अपने पति की मौत के लिए उक्त काश्तकारों और विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार पुलिस से लगाई। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *