- काशीपुर। यूएपीए एक्ट से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा वांछित अभियुक्तो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत धारा 16/18/20/21 यूएपीए एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत, गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्रगण हरजाब सिंह निवासीगण ग्राम गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी काशीपुर को वृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अभियुक्तगण को समय से न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में श्रीमती अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सन्तोष देवरानी, उपनिरीक्षक विपुल चन्द्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय काशीपुर, कांस्टेबल राम सिंह क्षेत्राधिकारी कार्यालय काशीपुर, कांस्टेबल प्रेम कनवाल
व अंकित काम्बोज थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-