बाजपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। कोतवाली से चंद कदम दूर हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर चोर लाखों की नगदी समेट ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बेरिया रोड एसडीएम कोर्ट के सामने श्री दुर्गा हार्डवेयर के नाम से दुकान है। शुक्रवार देर सायं रोजाना की भांति दुकान बंद कर दुकान मालिक मनु शर्मा ऊपर ही अपने घर चले गए। आज सुबह वह दुकान खोलने आए तो दुकान का शटर उठा दीखा। पास ही ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एस आई कैलाश नगरकोटी ने मौका मुआयना किया। मनु शर्मा ने बताया कि गल्ले में करीब 1 लाख रुपये थे, जो चोरी हो गए हैं। वहीं बाकी सामान क्या-क्या चोरी हुआ है, इसको देखा जा रहा है। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-