काशीपुर। भारत विकास परिषद की काशीपुर शाखा के तत्वाधान में रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान के हॉल में तीज प्रदर्शनी एवं मेहंदी उत्सव का आयोजन मंगलवार , 06 अगस्त को प्रातः 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक किया जाएगा। तीज प्रदर्शनी एवं मेहंदी उत्सव का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह की गरिमामय उपस्थिति में होगा। परिषद के शाखा अध्यक्ष विनय जैन एवं सचिव मोहित अग्रवाल ने “मानव गरिमा” को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में गृह सज्जा, खानपान, हैंडलूम, ज्वैलरी, लेडीज फैशन, बच्चों के गारमेंट्स, खिलौने आदि करीब 30 से ज्यादा स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रीरामलीला मैदान के एसी हॉल में अलग-अलग वैरायटी के महिलाओं से संबंधित स्टॉल महिलाओं द्वारा ही संचालित किए जाते हैं, जिसमें विशेषकर बालिकाओं के द्वारा महिलाओं को पूर्ण पारिवारिक माहौल में उचित दर पर मेहंदी लगाना तथा साथ में स्वादिष्ट व्यंजन एवं बच्चों के झूले का लुत्फ उठाना शामिल है। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी सचिन पैगिया, मुकेश अग्रवाल व पंकज अग्रवाल, परिषद के शाखा कोषाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल व महिला संयोजिका दीपाली अग्रवाल, महिला सह संयोजिका ममता अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, डॉ. नम्रता अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल और सभी परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे। उत्सव के आयोजन में परिषद के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उदित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विभु गोयल, सुमित शंकर अग्रवाल, राम अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, आदेश गुप्ता, शारुल अग्रवाल का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-