डिलारी (मुरादाबाद)। पंचायत में पति और प्रेमी द्वारा महिला को साथ रखने से इनकार के बाद महिला प्रेमी के घर पहुंच गई। हंगामा करने पर प्रेमी के घर की महिलाओं ने उसे पीटा तो वह बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब एक माह पहले ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। युवती का गांव के ही एक युवक से शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद मायके आई युवती को उसके प्रेमी ने फोन कर साथ रखने का वादा कर ठाकुरद्वारा बुला लिया। युवती तो ठाकुरद्वारा पहुंच गई, लेकिन प्रेमी के न पहुंचने पर वह काशीपुर स्थित मौसेरी बहन के घर पहुंच गई। वहीं, पंचायत में महिला के पति और प्रेमी ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला प्रेमी के घर जा पहुंची और साथ रहने की जिद पर अड़ गई और हंगामा काटने लगी। इस दौरान प्रेमी के घर मौजूद महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। वह बेहोश हो गई तो सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-