हरिद्वार। दिल्ली से गंगाजल लेने आए भांजे व उसकी पत्नी ने अपनी वृद्ध मामी के घर रुककर उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव बोंगला निवासी कुसुमलता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विधवा हैं और पुत्र के साथ रहती हैं। कुछ समय पहले उसका भांजा विकास व उसकी पत्नी सोनिया निवासी ब्लाक नंबर-19, कल्याणपुरी, नई दिल्ली हरिद्वार से गंगाजल लेने के बहाने उसके घर आए थे। रात्रि के समय उसका भांजा विकास कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसे और उसके लड़के को पिलाई। इसके बाद दोनों गहरी नींद में सो गए। सुबह जब दोनों को होश आया तो देखा कि भांजा और उसकी पत्नी सोनिया घर पर नहीं हैं। शक होने पर देखा तो अलमारी का ताला खुला हुआ मिला। अलमारी से 80 हजार रुपये, दो सोने के गले के सेट, चार सोने के कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की नथ, तीन सोने की अंगूठी गायब मिले।
कुसुमलता ने जब इस संबंध में उन दोनों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने जरूरी काम बताकर बिना गंगाजल लिए वापस चले जाने की बात कही। उसने दोनों से नगदी व जेवरात के बारे में पूछा तो वह उन्हें गालियां देने लगे।साथ ही कोई कार्रवाई करने पर कहा कि वह अपनी पत्नी को जान से मारकर उसके लड़के को उसमें फंसवाने की बात कही। इसके बाद वृद्ध महिला ने थाना बहादराबाद में भांजे व उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-