काशीपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार और हिन्दुओं की वापसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश में रह रहे पीड़ित हिन्दुओं को बचाने और वापस लाने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह तत्पर है। मीडिया को जारी बयान के माध्यम से प्रशांत पंडित ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार किया जा रहा है। तख्तापलट के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों, धार्मिक स्थानों जो बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर वहां के हिन्दुओं की रक्षा करने संबंधी कार्रवाई करने की अपील की। भाजयुमो नेता ने कहा कि वहां से हिन्दू समुदाय के साथ घुसपैठिए भी भारत आ सकते हैं। उन्होंने सीमा पर कड़ी निगरानी की मांग उठाई। साथ ही कहा है कि बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं की रक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही कर सकती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-