बरेली। जिले में सिलसिलेवार तरीके से हुईं छह महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद जो खुलासा किया है, उस पर मृतका अनीता देवी के परिजनों को यकीन नहीं है। उन्होंने बरामदगी में दिखाए गए सामान पर सवाल उठाए हैं। हौसपुर गांव निवासी सोमपाल (अनीता देवी के पति) का कहना है कि पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है, वह मानसिक रूप से कमजोर है। सोमपाल ने कहा कि अनीता की हत्या उसी ने की है, इस पर हमें यकीन नहीं है। हमने शक के आधार पर जिन लोगों के नाम बताए थे, पुलिस ने आज तक उनमें से किसी से पूछताछ तक नहीं की। अनीता के पुत्र राजीव ने बताया कि पुलिस ने जो आधार कार्ड आरोपी के पास होना बताया है, वह उनकी मां के शव के पास पड़ी थैली से उसी दिन मिला था, जिस दिन उनकी हत्या हुई थी। पुलिस ने हमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिंदी का पैकेट, फटा हुआ ब्लाउज दिखाया था। सोमपाल ने बताया कि जिन दबंगों के नाम उन्होंने हत्या में आरोपी के तौर पर बताए थे, वह उनको गांव से भगाने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं। बताते चलें कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हौसपुर निवासी सोमपाल की पत्नी 46 वर्षीय अनीता देवी की हत्या दो जुलाई को हुई थी। उनका शव शाही थाना क्षेत्र के बुझिया जागीर के खेतों में पड़ा मिला था। वह घर से थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका अपने मायके गई थीं और अगले दिन वहां से अपने गांव हौसपुर लौट रही थीं। देर शाम उनका शव बरामद हुआ था। उनके गले में भी साड़ी से फंदा कसा हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप को घटनास्थल पर ले जाया गया। उसने अनीता की हत्या की बात कबूल की थी, लेकिन अनीता के परिजनों पर पुलिस की कहानी पर यकीन नहीं है। उधर, खरसैनी गांव की दुलारो देवी अकेली ही घर में रहती थीं। उनके गांव के प्रधान रामऔतार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के खुलासे पर उन्हें कोई शक नहीं है। कुलछा गांव निवासी धानवती की हत्या के मामले में पति प्रेमराज मौर्य ने बताया कि उन्हें पुलिस के खुलासे पर विश्वास है। वह मान रहे हैं कि धानवती की हत्या इसी व्यक्ति ने की होगी। अब उनके गांव में डर और दहशत का माहौल खत्म होगा। कुसमा देवी की हत्या में राजेंद्र उर्फ राजेश और वीरपाल को पति रमेश सही कातिल बता रहे हैं। सेवा ज्वालापुर निवासी मृतका वीरावती की हत्या में जेल गए मिश्रीलाल को परिजन ठीक बताते हुए संतुष्टि जाहिर कर रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-