December 23, 2024
Screenshot_2024-08-12-09-17-40-42
Spread the love

काशीपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की विशेष बैठक में आमंत्रित अतिथि सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के जाने-माने डॉक्टर प्रियांक चौहान हृदय रोग विशेषज्ञ ने वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। अपने खान पान व सामान्य दिनचर्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केवल दवाइयों पर ही निर्भर न रहते हुए शारीरिक व्यायाम पर ध्यान दिया जाए। बढ़ती उम्र में होने वाली सामान्य बीमारियों के लिए मल्टी विटिमिन तथा कैल्शियम का उपयोग भी उन्होंने आवश्यक बताया। कहा कि बढ़ती उम्र में अक्सर लोग उन छोटी-छोटी बातों के लिए भी गलत सोचने लगते हैं, जो हमारे जीवन में सामान्य रूप से घटित होती रहती हैं। डॉ. प्रियांक चौहान ने सलाह दी कि वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष में एक बार पूरे शरीर का परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह ने जबकि संचालन संचालन सीबी डोभाल ने किया। बैठक में सुरेश शर्मा , टीका सिंह सैनी, हरि प्रकाश शर्मा, राजीव घई, गुरुनाम सिंह, एडवोकेट शरद विश्नोई , कैप्टन शील, एसके कपूर, एसके अग्रवाल, आरपी कोटनाला, एडवोकेट उमेश जोशी जेपी अग्रवाल, विजय शर्मा, जसवीर सिंह, एसके बाठला, भीम सिंह, डॉ. दयाल, इंदुमान, कुमकुम राजपूत, एसके मेहरोत्रा, अशोक अग्रवाल, प्रेम सिंह चौहान, ज्ञान चंद्र शर्मा, केएन दुबे, विजय चौधरी, दीनानाथ, शिशिर शर्मा, विजय शर्मा, अरुण भक्कू, विनीत रावल, जितेन्द्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *