काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” बैनर तले अभियान के अन्तर्गत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने ध्वजारोहण कर सभी को तिरंगे की शपथ दिलाई। साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
अन्त में प्राचार्या ने देश की आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगे का महत्व बताया। कहा कि आज प्रत्येक देशवासी को अपने भारतीय होने का गौरव होना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना, नवीन युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराना है। इसके साथ ही “नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ” नोडल अधिकारी डॉ. दीपा चनियाल ने नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई एवं महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. मंगला, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु. किरन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु. भावना काण्डपाल एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-