काशीपुर। बांग्लादेश में सनातनी परिवारों पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध एवं सनातनी परिवारों की एकता प्रदर्शित करने हेतु मंगलवार 13 अगस्त को सायं 5 बजे एक विशाल मशाल यात्रा मौहल्ला किला तिराहा से आरम्भ होकर मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। भाजपा नेता दीपक बाली ने सभी सनातनी परिवारों से अनुरोध किया है कि वह अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मशाल यात्रा सम्मिलित होकर अपने एक होने का संदेश समाज को दें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-