December 23, 2024
IMG-20240813-WA0259
Spread the love

काशीपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार सायं काशीपुर में सनातनियों ने एक बार फिर भारी एकजुटता का परिचय देते हुए विशाल मशाल यात्रा निकाली, जिसमें हिंदू समाज का सैलाब उमड़ा नजर आया।       पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत काशीपुर के सनातनियों ने भाजपा नेता चिमनलाल छाबड़ा, केके अग्रवाल, एसपी गुप्ता, संजय भाटिया, दीपक बाली, गगन कांबोज व पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी आदि हिन्दू समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में स्थानीय किला चौक से एमपी चौक तक विशाल मशाल यात्रा निकाली।             इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि हिन्दुओं को अपनी रक्षा के लिए आगे आना होगा। हर घर में कम से कम एक लाइसेंसी हथियार होना चाहिए। यदि लाइसेंस न बनवा सकें तो इस दशहरे पर एक तलवार जरूर खरीद कर लायें और उसका शस्त्र पूजन करें। यह तलवार किसी पर हमला करने के काम नहीं आयेगी, बल्कि अपनी रक्षा करने के काम अवश्य आयेगी।               चिमनलाल छाबड़ा ने कहा कि अब सनातन समाज को जाति का बंधन छोड़कर एकजुट होना पड़ेगा। केके अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी सनातनी एक मंच पर आकर एकजुट हों और हो रहे अत्याचारों का विरोध करें। पूर्व मेयर उषा चौधरी ने कहा कि विरोधी सनातन समाज को कमजोर न समझें और अपने अत्याचारों पर लगाम लगाएं।
आज के इस प्रदर्शन में हिन्दू समाज की एकजुटता देखने काबिल रही। राजनीति से इतर नेतागण भी स्वेच्छा से इस मशाल यात्रा में सहभागिता निभाते दिखे। वहीं, त्यौहारी सीजन के बावजूद व्यापारी वर्ग भी खासी संख्या में मशाल यात्रा में नजर आया। आज की मशाल यात्रा ने काशीपुर में हिन्दू समाज की एकजुटता की नई इबारत लिख डाली।                यात्रा में जोशो-खरोश से लबरेज भाजपा नेता दीपक बाली के अतिरिक्त निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, युवा समाजसेवी गगन कांबोज, विकास शर्मा ‘खुट्टू’, संजय भाटिया, चिम्मनलाल छाबड़ा, विकास अग्निहोत्री, अजय अग्रवाल, राजीव परनामी, हितेन्द्र प्रजापति, संदीप सहगल, पंकज टंडन, चक्रेश जैन, राजीव घई, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, मनोज बाली, आशीष शर्मा ‘खुट्टू’, सुधा शर्मा, मंजू यादव, विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, विकास अग्रवाल एडवोकेट, सनत पैगिया एडवोकेट, नरेश खुराना एडवोकेट, गुरविंदर सिंह चंडोक, आकाश काम्बोज, अरुण मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, लवीश अरोरा, अक्षय रस्तौगी, मुकेश पाहवा, सर्वेश बाली, राजेन्द्र माहेश्वरी सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी बंधु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *