काशीपुर (मुकुल मानव)। चैती मेला परिसर स्थित उज्जैनी शक्ति पीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत कलश यात्रा से पूर्व मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में आचार्य देवकी नंदन शास्त्री, दयाशंकर जोशी, कैलाश धौलाखंडी, खिलेश पांडेय, भुवन जोशी, महेश चौडियाल समेत विद्वानों ने वेद मन्त्रों के साथ पूजा अर्चना कराई। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान पूर्व प्रधान आंनद कुमार, शिशिर अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा व गिरीश शर्मा रहे। तत्पश्चात मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जोकि मोटेश्वर मंदिर , श्यामपुरम नहर , बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहा होते हुए मंदिर पहुंची। धार्मिक अनुष्ठान संयोजक मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मंदिर परिसर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान के इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से साधु-संत विद्वान मौजूद रहेंगे। उन्होंने अधिक संख्या में मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों से आवाहन किया। इस अवसर पर श्रीमती विमला गुड़िया, विमल गुड़िया, डा.नीरज आत्रेय, डा.दीपिका गुड़िया आत्रेय, पार्षद अनिल कुमार, दीपक शर्मा, पंडा शिवा अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, जतिन कांडपाल, कौशलेश गुप्ता, नीरज कांडपाल, सुशील शर्मा, जितेंद्र दुबे, ज्योति तोमर, जीतू पाल, नीतू पाल, ऋतु अग्रवाल, सोनिया तोमर, मंजू गुप्ता, सरोज ठाकुर, अंजू यादव व नेहा समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-