December 23, 2024
Screenshot_2024-08-14-22-50-31-70
Spread the love

काशीपुर। भड़काऊ बयानबाजी कर मुस्लिम एवं बहुजन समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायती-पत्र एसएसआई एसके शर्मा को सौंपकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र में भीम आर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 13 अगस्त को विपिन अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा भड़काऊ बयानबाजी की गई है जिसमें मुस्लिम समाज तथा बहुजन समाज को अपमानित किया गया है और बहुजन महापुरुषों को ले कर गलत टिप्पणी की गई है। साथ ही वर्तमान सांसद नगीना भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद जी को अपशब्द बोला गया है, जिससे समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हमारे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक रहे काशीपुर में नफरत फैलाने का काम किया है। मांग की कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाए और रासुका के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाये, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार कि बयानबाजी न करे। इस दौरान ताहिर हुसैन, नितेश कुमार जाटव, विपिन जाटव, शेखर कुमार, सुरेन्द्र गौतम, मीनाक्षी, अजीत सिंह, सोनू, अनिकेत, चंद्रहास गौतम, प्रिंस कुमार, आफताब अली, कमर अब्बास नकवी, राम सिंह, सुरेश राणा, देवेन्द्र व बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *