काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में 78 वा स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लाह से मनाया गया । उक्त जानकारी देते हुए यूजी प्राचार्या डाक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया की संस्थान के प्रांगण में चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया ने ध्वाजारोहण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवम और संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र जी गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जित एवम पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर मनमोहक समूह नृत्य, पहाड़ी नृत्य, ग्रुप डांस, भांगड़ा, सोगो सॉन्ग के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर श्रीमती गुड़िया ने सभी विद्यार्थियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी बहुत संघर्षों के बाद हमें प्राप्त हुई है इसकी रक्षा करना आप युवा पीढ़ी का दायित्व है आगामी वर्षों में युवा पीढ़ी अपने इस कर्तव्य को समझते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें ।
इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉक्टर एस के शर्मा, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय ,चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय , आशीष बधवार, श्रीमती राजरानी गुड़िया, श्रीमती कल्पना गुड़िया, श्रीमती मीनल बधवार , संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बख्शी प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।उधर पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की अध्यक्षता श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में पंडित गोविंद बल्लभ पन्त शिक्षा समिति के अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया ने ध्वजारोहण किया एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक महेंद्र लोहिया ने आन बान शान का प्रतीक तिरंगा फहराया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-