काशीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रभात फेरी का आयोजन नगर निगम काशीपुर द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में देशभक्त शामिल हुए। प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया के नेतृत्व में प्रभात फेरी रिमझिम बारिश के बीच ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होकर पुरानी सब्जी मंडी, मेन बाजार, बद्री भवन रोड, सत्येंद्र चंद गुड़िया मार्ग, डॉक्टर लाइन, मौहल्ला लाहौरियान, गीता भवन गली से होते हुए पुनः छोटे नीम के नीचे पहुंची। यहां राष्ट्रगान के साथ प्रभात फेरी का समापन किया गया। फेरी में शामिल लोगों द्वारा “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” एवं बापू का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाया जा रहा था। समापन से पूर्व निवर्तमान महापौर श्रीमती उषा चौधरी, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय एवं समिति के संयोजक विमल गुड़िया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी देशभक्तों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, माजिद अली, जितेंद्र सरस्वती, दीपक गुप्ता, अरुण चौहान, इकबाल अदीब, मनोज कौशिक, विकल्प गुड़िया, विनोद मेहरोत्रा, महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल, मोहम्मद मियां भारती, अब्दुल सलीम एडवोकेट, राजेश कुमार एडवोकेट, अनिल शर्मा एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी, मयंक शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, अरुण सिंह, जगदीश पनेरू, इस्तखार छोना, कुमकुम राजपूत, अपूर्व मेहरोत्रा, सर्वेश बंसल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, महेश मठपाल, शिवेंद्र सिंह खनायत, राजेश सुपरवाइजर, कृष्ण कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, राशिद हुसैन, दीपक कुमार, अब्दुल सलीम, गीता चंद्रा, राहुल पार्छे, अर्जुन, चेतन, भुवन सत्यवली आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-