December 23, 2024
IMG_20240816_194930
Spread the love

काशीपुर। कमेटी के नाम पर लोगों की करोड़ों की रकम लेकर फरार हो जाने के आरोपी कमेटी संचालक सचिन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ चली है कि आखिर पुलिस पूछताछ में सचिन क्या खास बताएगा। लोग यह भी जानने को बेकरार हैं कि कमेटी के नाम पर करोड़ों के इस खेल में सचिन का आखिर किस-किस से मेल है। सचिन की गिरफ्तारी की खबर शुक्रवार सुबह करीब दस बजे ही काशीपुर की हवाओं में फ़ैलने लगी थी। हालांकि, पुलिस अभी भी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। नगर की डॉक्टर लाईन में सचिन शर्मा नामक व्यक्ति कई वर्षों से कमेटी चलाने का कार्य करता आ रहा था। उसके यहां दर्जनों कमेटियों का संचालन होता था। विगत 4 अगस्त को उस पर कई लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो जाने का आरोप लगा। मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टिसी द्वारा सीओ काशीपुर अनुषा बडोला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने त्वरित गति से कार्य करते हुए व्यापारियों के दावों की जांच कर सचिन शर्मा के खिलाफ लोगों के 6,82,03,420 हड़पने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। सूत्रों के अनुसार आज शुक्रवार को सचिन को काशीपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस कार्य को करने में सचिन शर्मा का साथ कुछ अन्य लोगों ने भी दिया था, जिनके नाम का खुलासा वह पूछताछ में कर सकता है। वहीं उसका यह भी कहना है कि व्यापारियों द्वारा जितनी रकम दिखाई जा रही है। उसने उतने पैसों का गबन नहीं किया है। हालांकि, पुलिस अभी तक सचिन की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सुबह करीब दस बजे से चर्चा में आई गिरफ्तारी की खबर के बाद लोग यह जानने को बुरी तरह बेताब हैं कि कमेटी के नाम पर करोड़ों के इस खेल में सचिन का आखिर किस-किस से मेल है? बहरहाल, करोड़ों के इस खेल से जल्द ही पर्दा उठ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *