December 23, 2024
IMG_20240817_134646
Spread the love

उधमसिंहनगर। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, कहीं-कहीं चटख धूप भी खिल रही है। इस बीच अगले कुछ दिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम बना रह सकता है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के एक से दो दौर संभव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *