काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय परिसर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता द्वारा एक ज्ञानवर्धक व जागरूकता संबंधित सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता और पालतू जानवर द्वारा होने वाली बीमारियों के विषय में बताया तथा विभिन्न प्रकार के टीकों की खुराक के विषय में भी विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा केवल चार दीवारी तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे आचार व्यवहार से झलकती है। विद्यालय परिसर में आयोजित यह सत्र सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह सत्र वास्तव में प्रेरणादायक और जानकारी पूर्ण था। विद्यार्थियों ने डॉ. रवि सहोता द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर बहुत ही आत्मविश्वास से दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्त्याल, नेहा पंत, निशा शर्मा, अनीता तिवारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-