काशीपुर (मुकुल मानव)। मौहल्ला किला स्थित श्री सनातन सत्संग संस्कृत महाविद्यालय में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जायेगा। प्रथम दिवस मंगलवार, 13 फरवरी को गणेश पूजन, नवग्रह पूजन ग्रहयाग यज्ञ किया जायेगा एवं द्वितीय दिवस बुधवार, 14 फरवरी को वसन्त पंचमी के दिन 41 बटुकों का चूड़ाकर्म, कर्णभेद, जनेऊ धारण कराया जायेगा। इस अवसर पर आज विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रबन्धक संजय चतुर्वेदी, जय गोपाल अग्रवाल, अनिल कुमार चतुर्वेदी, अभिनन्दन अग्रवाल, चारु चतुर्वेदी आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर एक बैठक आयोजित की। संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार की परम्परा विद्यालय के संस्थापक 1008 स्वामी ओमकारानन्द जी महाराज जी ने विद्यालय के स्थापना दिवस 2 फरवरी 1956 में की थी। अब तक यहां 3174 बटुकों का यज्ञोपवीत सम्पन्न चुका है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-