काशीपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस हाईकमान ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाते हुए अलका पाल को इस लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिले भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाली नौ विधानसभाओं में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को गतिशीलता प्रदान कर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की जिम्मेदारी दी है। इससे पूर्व भी वह कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (अमेठी-रायबरेली), केंद्र शासित चंडीगढ़ आदि राज्यों में पार्टी संगठन के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-