काशीपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल का जन्मदिन यहां विभिन्न स्थानों पर उनके शुभचिंतकों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। शुभचिंतकों ने न्यायालय भवन के समीप स्थित उनके कार्यालय पहुंचकर केक काटा और अमरीश अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, एसडीएम अभय सिंह समेत काशीपुर मीडिया के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला हर पल आपके लिए बीते पलों से भी ज्यादा सौभाग्यशाली साबित हो। किसी भी बुरी नजर से दूर रहते हुए आप स्वस्थ दीर्घायु हों और उन्नति के शिखर पर यूं ही अनवरत आगे बढ़ते रहें। वहीं, इस दिन को और भी खास दिन बनाने के लिए अमरीश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन्मदिन की अद्भुत शुभकामनाओं के लिए मैं सबका कितना आभारी हूं, इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उधर, मुंशीराम चौराहा के समीप स्थित विशाल बेकरी पर भी केक काटकर अमरीश अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया। समाचार लिखे जाने तक अन्य स्थानों पर भी शुभचिंतक अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल का जन्मदिन मनाने को जुटते बताये जा रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-