देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में काशीपुर महानगर क्षेत्र के अनेक युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं नेतृत्व के प्रति आस्था प्रकट करते हुए काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं रवि पपनै, पूरन चंद्र पपनै, देवेन्द्र सिंह, सुधीर, नितिन कुमार, नीरज पाल, रवि, दीपक रावत, पंकज रावत, सूरज, गौतम, कपिल देव , अजीम, आशीष सुंदरियाल, चरनजीत सिंह, इकबाल सिंह, सुनील कुमार, सूरज आर्या, सन्नी व सूरज पाल आदि को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने के साथ ही जो कठिन समय में पार्टी के साथ रहेे हैं उन कांग्रेसजनों के हितों की भी रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर क्षेत्र से विभिन्न दलों के लोगों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी तथा आने वाले नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी को आशातीत सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, सचिन नाडिग एडवोकेट, रवि ढींगरा समेत कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-