काशीपुर। रुद्रपुर में ई-रिक्शा व कार की भिड़ंत में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत के बाद परिवहन निगम द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दो दिवसीय बी-विजुअल अभियान के तहत काशीपुर सहित जसपुर व बाजपुर में ई-रिक्शाओं पर हाई क्वालिटी के रिफ्लेक्टिव टैप लगवाये गये। एआरटीओ विमल पाण्डेय ने बताया कि ई-रिक्शाओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा दो दिवसीय बी-विजुअल नाम से अभियान चलाया गया, जिसमें काशीपुर समेत जसपुर व बाजपुर के ई-रिक्शाओं पर हाई क्वालिटी के रिफ्लेक्टिव टैप लगवाये गये। उन्होंने बताया कि रात्रिकाल, भारी बारिश व कोहरे के कारण विजिविलिटि कम हो जाती है जिससे सड़क पर साफ दिखाई नहीं देता और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इन हाई क्वालिटी के रिफ्लेक्टिव टैप लगने के बाद ई-रिक्शा दूर से ही दिखाई देंगी, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से हाई क्वालिटी के रिफ्लेक्टिव टैप लगवाने को कहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-