काशीपुर। नगर निगम में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने विधानसभा का प्रथम अनुपूरक बजट के अंतर्गत 5.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अब जल्द ही कॉप्लेक्स बनाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पंचम विधानसभा का प्रथम अनुपूरक बजट सदन के पटल पर पेश किया। इसमें आपदा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पर्यटन समेत सभी विभागों के लिए बजट का भरपूर प्रावधान किया है। इसी कड़ी में काशीपुर नगर निगम में प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए 5.75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि निगम परिसर के एक हिस्से में निगम कर्मियों के आवास बने हुए हैं। जो कि काफी खराब हो चुके हैं। लगभग दो साल पहले कर्मचारी आवास को ध्वस्त करके उस स्थान पर तीन मंजिल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसकी तीसरी मंजिल पर कर्मचारी आवास बनाना प्रस्तावित था। साथ ही भूतल में पार्किंग बनाना प्रस्तावित था। अब राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में नगर निगम में प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। मुख्यालय के निर्देशानुसार अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए जल्दी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें दुकानें बनाने के साथ ही कर्मचारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-