काशीपुर (मुकुल मानव)। चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन सोमवार को आचार्य विद्धानों ने जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं मंडप पूजन समेत विधि-विधान पूर्वक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा तथा धार्मिक अनुष्ठान में विशेष सहयोग के लिए मुख्य यजमान पूर्व प्रधान आंनद कुमार तोमर, शिशिर अग्रवाल समेत मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया। अनुष्ठान आचार्य देवकी नंदन शास्त्री, दयाशंकर जोशी, कैलाश धौलाखंडी, खिलेश पांडेय, भुवन जोशी समेत विद्धानों ने धार्मिक संपन्न कराया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-