काशीपुर। सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज ने विधि के क्षेत्र में अपने शैक्षणिक क्रियाकलापों के द्वारा अनोखी उपलब्धियों के साथ निरंतर अपने को पूर्ण रूपेण स्थापित कर दिया है। इस बात को प्रमाणिकता के साथ हम कह सकते हैं कि हमारे बीबीए एलएलबी के छात्र छात्राओं के द्वारा चाहे वह किसी भी सेमेस्टर के विधार्थी हो उन्होंने अपने अंक प्रतिशत में उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ परीक्षा परिणामो के द्वारा सत्र 2018 से अब तक अनवरत रूप से उत्कृष्टता के साथ स्थापित किया है। बीबीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उक्त जानकारी देते हुए लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि प्रथम स्थान पर कृतिका गुप्ता 93.20% अंको के साथ उत्तीर्ण हुई है जबकि द्वितीय स्थान पर 89.11% अंको के साथ पांच विद्यार्थी मुस्कान रानी, मुस्तकीमा, पल्लवी, राजकुमार भटनागर एवम समर्थ अग्रवाल रहे। वहीं तृतीय स्थान पर भी चार विद्यार्थियों ने बराबर 87.3% अंक प्राप्त किए इनमें यथार्थ आत्रेय, भावना कलाकोटी, देवांश शर्मा एवम रितिका हैं। जबकि कार्तिक कृष्ण अग्रवाल ने 85.5% अंको के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक (एकेडमिक पीजी) निदेशक प्रशासन (विधि) प्राचार्य (यूजी) एवम रजिस्ट्रार लॉ सहित समस्त फैकल्टी, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के माता पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-