रुद्रपुर (सूं.वि.)। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने आज रविवार को सरस दीदी कैफे व नारी शक्ति फेडरेशन रूद्रपुर द्वारा संचालित बेकरी ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया। बेकरी ग्रोथ सेंटर निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बेकरी मै निर्मित बिस्कुट, बन, केक आदि की गुणवत्ता परीक्षण व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेकरी उत्पाद के गुणवत्ता बनाए रखने हेतु गुणवत्ता परीक्षण एवम गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु उपकरण क्रय करने के साथ ही खाद्य नियामक के दिशानिर्देशो का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेकरी उत्पादो की बिक्री बढ़ने हेतु बाजार मै दुकानों व बाजार मै स्टॉल लगाने के साथ ही महिला समूहों द्वारा संचालित कैंटीनों तथा विभागो से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए। लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को आयोजित लखपति दीदी सम्मान समारोह में वर्चुअल माध्यम से जनपद उधम सिंह नगर के 35 कलस्टर लेबल फेडरेशन सीएलएफ को वर्चुअल माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व संवाद भी किया। भ्रमण में खण्ड विकास अधिकारी असित आनंद, ब्लॉक मिशन मैनेजर, सीएलएफ के महिला सदस्य मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-