रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक गश्त कर रही पुलिस के वाहन के हूटर की आवाज सुनकर भाग खड़ा हुआ। वह अपनी बिना नंबर की बाइक को वहीं छोड़ गया, जिसे पुलिस चौकी उठा लाई। प्रेमी युगल के परिजन सुबह चौकी पहुंचे और उनकी शादी कराने की बात कही। पुलिस ने मामले कोई कार्रवाई न करते हुए बाइक वापस कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की ठाकुरद्वारा तहसील से जुड़ा है। यहां सुरजननगर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छुप-छुप कर मिलते रहते थे। शुक्रवार रात प्रेमी बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। दोनों गांव में ही थे, तभी अचानक पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए वहां पहुंच गई। गाड़ी के हूटर की आवाज सुनकर युवक अपनी बिना नंबर की बाइक को छोड़कर वहां से भाग गया। पुलिस बिना नंबर की बाइक को चौकी में ले गई। पुलिस ने बाइक का पता लगाने का काफी प्रयास किया। बाद में दोनों के परिजन पुलिस चौकी पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कहा कि दोनों की शादी कर दी गई है। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि बिना किसी कार्रवाई के युवक की बाइक लौटा दी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-