December 23, 2024
IMG_20240826_142642
Spread the love

काशीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी देशभर के साथ ही काशीपुर में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। क्षेत्रभर के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। देर सायं भव्य झांकियां इन मंदिरों में सजाई जाएंगी, जिन्हें देखने भारी तादाद में श्रद्धालु जन मंदिर पहुंचेंगे। पिछले तमाम वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ झांकियों को देखने के लिए विशेषकर गंगे बाबा मंदिर, गायत्री मंदिर, बालाजी मंदिर, मनसा देवी मंदिर और गीता भवन के साथ ही बड़ा मंदिर और बद्री भवन मोड़ स्थित मंदिर पर उमड़ती है। इस भीड़ में कुछ असमाजिक तत्व सक्रिय रहकर महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ करते हैं। लूट व छिनतई के साथ ही किसी तरह के झगड़ा-फसाद की संभावना भी बनी रहती है। क्षेत्र के धर्मप्रेमी बुद्धिजीवियों की मांग है कि उक्त मंदिरों के आवागमन वाले मार्गों पर पुलिस, मुख्यतः महिला पुलिस की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि असमाजिक तत्व अपने मंसूबों को परवान न चढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *