काशीपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मुरादाबाद से काशीपुर और काशीपुर से रामनगर तक फोर लेन हाईवे जल्द बनने जा रहा है। उन्होंने रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद रविवार सायं पहली बार काशीपुर पहुंचे अजय टम्टा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी गेस्ट हाउस में माल्यार्पण करते हुए बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही आगामी निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। चुनाव की तैयारी करने और मेयर व चेयरमैन प्रत्याशी के साथ ही सभी वार्डों में भाजपा पार्षदों की जीत सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। इधर, पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पहले आदि कैलाश में प्रति वर्ष 15 सौ लोग दर्शन के लिए पहुंचते थे। जबकि भाजपा सरकार में आदि कैलाश तक सड़क पहुंचाने के बाद प्रतिदिन 15 सौ लोग आदी कैलाश के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत गढ़वाल के सभी मुख्य मार्गों को टू लेन करने की तैयारी की जा रही है। चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश के भारी जाम की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए नेपाली फार्म से नटराज चौराहे तक एक मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें पांच टनल बनाए जाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर चंडोक, महानगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, सीमा चौहान, इंतजार हुसैन, दीपक बाली, राम महरोत्रा आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-