काशीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यहां अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। घरों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। घरों में श्रद्धालु दिनभर म्यूजिक सिस्टम से गीत-संगीत, तो मंदिरों में भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान करते रहे।
मौहल्ला लाहौरियान स्थित गायत्री मंदिर व बालाजी मंदिर में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बालाजी मंदिर में बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा के दर्शन श्रृद्धालुओं ने किये।
उधर, सायंकाल से पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हुआ। श्रृद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को पालना झुलाया। विभिन्न स्थानों पर बच्चे श्री राधाकृष्ण की वेशभूषा में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-