December 23, 2024
oppo_1056

oppo_1056

Spread the love

     काशीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यहां अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। घरों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। घरों में श्रद्धालु दिनभर म्यूजिक सिस्टम से गीत-संगीत, तो मंदिरों में भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान करते रहे। फूलों व बिजली की झालरों से सजाये गये विभिन्न मंदिरों में सायंकाल भव्य झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालु देर रात तक मंदिरों में पहुंचते रहे। मौहल्ला लाहौरियान स्थित गायत्री मंदिर व बालाजी मंदिर में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बालाजी मंदिर में बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा के दर्शन श्रृद्धालुओं ने किये।‌ बताते चलें कि प्रतिवर्ष दो दिन मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार एक ही दिन सोमवार को मनाई गई। इसके चलते नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां गायत्री देवी मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री बाला जी पावन धाम मंदिर, मां मनसा देेेेवी मंदिर, गीता भवन, श्मशानघाट रोड स्थित गंगे बाबा मंदिर, मौहल्ला काजीबाग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, मुख्य बाजार व हल्वाई लाइन मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, नमक वालों की धर्मशाला स्थित मंदिर, मौहल्ला कानूनगोयान स्थित शिवदुर्गा मंदिर, मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री नागनाथ मंदिर, मानपुर रोड स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, मौहल्ला सिंघान स्थित श्री दुर्गा मंदिर, मुखर्जी नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर, गिरिताल स्थित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, तीर्थ द्रोणासागर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर व चैती परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर समेत क्षेत्रभर के मंदिरों में भव्य झांकियां सजाई गईं।‌ सायंकाल से पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हुआ। श्रृद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को पालना झुलाया।‌ विभिन्न स्थानों पर बच्चे श्री राधाकृष्ण की वेशभूषा में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखे। उधर, मध्यरात्रि बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोपरांत आरती कर मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया। श्रृद्धालुओं ने अपने व्रत का पारायण कर अन्न जल ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *