December 22, 2024
Suchna-ka-Adhikar-Adhiniyam-kya-hai
Spread the love

-632 आवेदकों तथा 331 परीक्षा देने वालों में से यूकेएससीसी में किया चयन
–उत्तराखंड शासन के खाद्य विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश करने पर भर जायेंगे लम्बे समय से पड़े रिक्त पद
काशीपुर। उत्तराखंड के जिला उपभोक्ता आयोग तथा राज्य उपभोक्त आयोगों में न्यायाधीशों (अध्यक्ष व सदस्यों) के लम्बे समय से खाली पड़े पदों को भरने व उनके सुचारू से चलने की उम्मीद बंधी है। यूके एसएससी द्वारा परीक्षा व साक्षात्कार परिणामों के आधार पर चयन करके अध्यक्षों तथा 9 सदस्यों की औपबांधिक श्रेष्ठता सूची उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गयी है। इसके बाद उत्तराखंड शासन के खाद्य विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश करने पर लंबे समय से रिक्त पड़े पद भर जायेंगे। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से हुआ। नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड शासन के खाद्य विभाग तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों के चयन सम्बन्धी सूचना चाही थी। इसके उत्तर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लोक सूचना अधिकारी कैलाश चन्द्र नैनवाल ने पत्रांक 826 से परीक्षा तथा चयन सम्बन्धी सूचना उपलब्ध करायी है। उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल 13 पदों के लिये कुल 632 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 52 प्रतिशत 331 आवेदक ही लिखित परीक्षा में बैठे तथा लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा/साक्षात्कार तथा अभिलेख सत्यापन के उपरान्त 12 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की विभाग को प्रेषित किये जाने योग्य औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची यूकेएसएससी की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी। उपलब्ध सूचना के अनुसार राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के लिये केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ लेकिन आवेदक परीक्षा में शामिल नहीं हुआ इसलिये इसका विवरण चयन व श्रेष्ठता सूची में नहीं हैं। राज्य आयोग के सामान्य सदस्य 1 पद के लिये 185 आवेदकांे ने आवेदन किया जिसमें से 93 परीक्षा में बैठे तथा सर्वाधिक 166 अंक प्राप्त करके चन्द्र मोहन सिंह को चयनित घोषित किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य के 1 पद के लिये 14 आवेदकों ने आवेदन किया, 5 परीक्षा में बैठे तथा सर्वाधिक 134 अंक प्राप्त करके मुकेश कुमार सिंघल चयनित घोषित हुए। जिला आयोग के अध्यक्षों के 3 पदों के लिये 46 आवेदकों ने आवेदन किया, जिसमें से 30 परीक्षा में शामिल हुये तथा सर्वाधिक 164 अंक प्राप्त करके पुष्पेन्द्र खरे, 163 अंक प्राप्त करके गगन कुमार गुप्ता तथा 160 अंक प्राप्त करके राजीव कुमार खरे चयनित घोषित किये गये। उपलब्ध सूचना के अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्यों के 7 पदों के लिये 386 आवेदकों ने आवेदन किया, 203 परीक्षा में बैठे तथा सर्वाधिक अंक 166 प्राप्त करने वाले भूपेन्द्र सिंह को सदस्य, देहरादून, 165 अंक प्राप्त करने वाले अमरेश रावत को सदस्य, हरिद्वार, 160 अंक प्राप्त करने वाले राकेश सिंह नेगी को सदस्य, टिहरी, 157 अंक प्राप्त करने वाले रंजना गोयल को सदस्य (महिला) हरिद्वार, 156 अंक प्राप्त करने वाले रबिन्द्र सिंह, सदस्य पिथौरागढ़, 149 अंक प्राप्त करने वाली डा0 मनीला को सदस्य (महिला) उधमसिंह नगर तथा 145 अंक प्राप्त करने वाली रंजना को सदस्य (महिला) उत्तरकाशी को आपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में चयनित घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *