काशीपुर। एक पत्रकार की बाइक अज्ञात चोर शहर के व्यस्तम मार्ग से सरेशाम चोरी कर ले गये। बाइक स्वामी पत्रकार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बाइक बरामदगी की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। कटोराताल चौकी पुलिस को दी तहरीर में रामनगर रोड सूरज मेडिकल वाली गली निवासी नवीन अरोरा पुत्र स्व. केवल कृष्ण ने बताया कि बुधवार 28 अगस्त की सांय वह अपनी बाइक संख्या यूए06एच 6637 से माता मंदिर रोड पर पंजाबी सभा के पास अपने निजी काम से आये थे। करीब 6 बजे उक्त स्थान से उनकी बाइक नदारद थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। बतादे कि नवीन अरोरा एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित बैंक का कलेक्शन कार्य भी करते हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश कर बाइक बरामद करने में जुटी है। बताते चलें कि माता मंदिर रोड पर बाइक चोरी सक्रिय हैं। अभी कुछ दिन पूर्व भी माता मंदिर रोड से एक बाइक चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात में दो युवक बाइक चोरी कर ले जाते साफ नजर आ रहे थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-