December 22, 2024
IMG_20240829_134503
Spread the love

काशीपुर। एक पत्रकार की बाइक अज्ञात चोर शहर के व्यस्तम मार्ग से सरेशाम चोरी कर ले गये। बाइक स्वामी पत्रकार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बाइक बरामदगी की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। कटोराताल चौकी पुलिस को दी तहरीर में रामनगर रोड सूरज मेडिकल वाली गली निवासी नवीन अरोरा पुत्र स्व. केवल कृष्ण ने बताया कि बुधवार 28 अगस्त की सांय वह अपनी बाइक संख्या यूए06एच 6637 से माता मंदिर रोड पर पंजाबी सभा के पास अपने निजी काम से आये थे। करीब 6 बजे उक्त स्थान से उनकी बाइक नदारद थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। बतादे कि नवीन अरोरा एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित बैंक का कलेक्शन कार्य भी करते हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश कर बाइक बरामद करने में जुटी है। बताते चलें कि माता मंदिर रोड पर बाइक चोरी सक्रिय हैं। अभी कुछ दिन पूर्व भी माता मंदिर रोड से एक बाइक चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात में दो युवक बाइक चोरी कर ले जाते साफ नजर आ रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *