काशीपुर। सामान्य परिवार की होनहार लड़की याक्षि अरोरा ने पीसीएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सातवीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर यहां उनके शुभचिंतकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। याक्षि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की। वर्ष 2013 में बारहवीं और फिर कुमाऊं विवि से बीएससी की पढ़ाई की। बीएससी में वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। इसके बाद दून के डीबीएस कालेज से एमएससी की। इस बार भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बारहवीं में वह उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में थी। मेधावी छात्रा के तौर पर उन्हें सरकार की ओर से टैबलेट प्रदान किया गया। यह टैबलेट उन्हें तत्कालीन एसडीएम ने दिया। उन्हें देखकर ही याक्षि मन में प्रशासनिक सेवा में जाने का ख्याल आया। उनके पिता सुशील कुमार खुद का व्यवसाय करते हैं। वहीं मां नेहा अरोरा गृहिणी हैं। याक्षि अरोरा की उपलब्धि पर तमाम लोगों ने स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार सायं जसपुर खुर्द में कोर्ट के समीप स्थित आवास पर स्वागत समारोह के दौरान कुमारी याक्षि अरोरा (चयनित डिप्टी कलेक्टर), उनके पिता सुशील अरोरा, माता नेहा अरोरा, भाई शुभम अरोड़ा, भाभी प्रियंका अरोड़ा के अतिरिक्त काशीपुर बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, सौरभ शर्मा एडवोकेट, केवल कुमार शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र सिंह अधिकारी, सर्वेश गुप्ता, पवन गुप्ता, एडवोकेट विशाल अग्रवाल, अनूप गुप्ता, देवेंद्र सिंह, कीरीश गुप्ता, राजेश सक्सेना, पवन अग्रवाल, आकाश सक्सेना आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-