इस वर्ष 15 अगस्त को हिन्दी फीचर ‘शोले’ को रिलीज हुए 49 साल हो गए हैं। इस फिल्म में जहां जय और वीरू की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था तो वहीं पर्दे के पीछे सलीम-जावेद की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। अब कई दशकों बाद सलीम-जावेद के मैजिक को दोबारा पर्दे पर दिखाया जा रहा है जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई में 31 अगस्त को होगी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग का ऐलान ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर किया है। इस स्क्रीनिंग के ऐलान को लेकर छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा- ‘सलीम-जावेद के जादू को 50 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर देखिए 31 अगस्त को। मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रीगल सिनेमा में होगी। इस ऐलान के साथ ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-