December 22, 2024
Screenshot_2024-08-31-11-34-30-07
Spread the love

काशीपुर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी से भाजपा नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए डॉ. यूनुस चौधरी ने उन्हें उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया। भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक समाज में मजबूत पैंठ बनाये रखने के लिए डॉ. यूनुस चौधरी लगातार मेहनत कर पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। उन्हें अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चौमुखी विकास हो रहा है। दोनों प्रदेशों में अल्पसंख्यक समाज के हितार्थ किये जा रहे कार्यों से अल्पसंख्यक समाज के लोग बेहद खुश हैं‌। डॉ. यूनुस चौधरी द्वारा उत्तराखंड आने के निमंत्रण को राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही उत्तराखंड आने को आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *