काशीपुर। प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के चेयरमेन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
राम महरोत्रा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मौहल्ला अल्ली खां स्थित हजरत नगर काली बस्ती में प्राइम हॉस्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता और पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के जन्मदिन पर आज मौहल्ला अल्ली खां स्थित हजरत नगर, काली बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।इंतजार हुसैन ने कहा कि राम मेहरोत्रा भाजपा के कर्मठ व जुझारू नेता हैं और उनके जन्मदिन पर यह आयोजन किया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर राम महरोत्रा ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर यह स्वास्थ्य शिविर लगाया है, मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं। प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर विमल बोरा ने कहा कि प्राइम हॉस्पिटल समय-समय पर इस तरीके के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है और आगे भी इस तरीके के आयोजनों में प्रतिभाग करता रहेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-