काशीपुर। मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन द्वारा 14 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित बाड्थल व ट्रायथल राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी काशीपुर के सक्षम प्रताप सिंह कक्षा 12 व दीपांशी भारद्वाज कक्षा 9 ने शानदार प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक इजिप्ट में आयोजित की जाएगी। सक्षम प्रताप सिंह व दीपांशी भारद्वाज के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-