काशीपुर। गन्ने के खेत से खनन वाहन निकालने को लेकर हुए विवाद में किसान को गोली मारकर घायल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर अंतर्गत मसवासी के गांव कुंदनपुर निवासी राकेश पुत्र बाबूराम ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उत्तराखंड की सीमापर ग्राम दभौरा एहतमाली में उसका खेत है। जहां गन्ने की फसल खड़ी है। मंगलवार को वह अपने भाई देवराज, रामपाल व परमेश्वरी के साथ मेढ़ पर उगी बेल हटा रहे थे। इसी दौरान यूपी के ग्राम घोसीपुरा निवासी मिंटू पुत्र पलविंदर, पट्टीकलां निवासी रणदीप सिंह राणा पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और अमरजीत सिंह पुत्र पलविंदर सिंह खनन लदा डंपर उसके गन्ने के खेत से निकालने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट व फायरिंग शुरू कर दी। आरोप है कि रणदीप सिंह राणा ने उसके भाई देवराज के पैर में टखने के पास गोली मार दी। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी रणदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-