काशीपुर। घर में काम करने वाली मेड ने आभूषण चोरी कर अपने साथी को दे दिये।कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आठ माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। मकान नंबर 7 प्रकाश एनक्लेव मानपुर रोड काशीपुर निवासी नीलम सूंठा पत्नी राजीव सूंठा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि बीती 5 जनवरी को अज्ञात चोरों ने घर में से सेफ में रखी सोने की दो छोटी बड़ी नथ, एक सोने का टीका तथा एक जोड़ी कानों के झुमके चोरी कर लिये। घटना के लगभग आठ माह बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल करते हुए नीलम के यहां पूर्व में काम करने वाली मेड की तलाश में मुखबिर लगाये। आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा श्रीमती नीलम सूंठा पत्नी राजीव सूंठा से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि उनके घर पर पूर्व में काम करने वाली मेड अंजलि राणा पर उन्हें शक है कि उसने ही उनके घर से सोने के आभूषण चोरी किये हैं। नीलम को साथ लेकर पुलिस मेड अंजलि के घर दीप गंगा कालौनी को जा रहे थे तो उजाला अस्पताल से पहले नीलम द्वारा सड़क किनारे खड़ी एक महिला जो एक अन्य व्यक्ति के साथ थी, को देख कर बताया कि यही अंजलि है। अंजलि ने अपने कानों में जो झुमके पहने थे उनको पहचान कर बताया कि यह झुमके मेरे ही है। पूछताछ में अंजलि ने बताया कि उसने नीलम के घर से सोने के आभूषण चोरी कर शिवम पुत्र विजय पाल सिंह निवासी हनुमान मंदिर कालौनी काशीपुर जोकि साथ में खड़ा है, को दे दिये थे क्योंकि वह उससे प्यार करती है और दोनों शादी करना चाहते हैं परन्तु दोनों के परिवार वाले शादी को राजी नहीं हैं। बताया कि हम दोनों सोने के आभूषणों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उक्त आभूषण कब्जे में ले लिये। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई विपुल जोशी, संतोष देवरानी, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल व अंकित कांबोज थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-