December 23, 2024
IMG_20240906_134717
Spread the love

काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज में मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी अलीगंज रोड गिन्नीखेड़ा थाना आईटीआई के कब्जे से 5320 नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं। उक्त कैप्सूलों का क्रय-विक्रय एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबन्धित है । उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह इन कैप्सलों को ठाकुरद्वारा से किसी एमके नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर काशीपुर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने लाया है।अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताए व्यक्तियों के नाम पते का सत्यापन व जानकारी कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी श्रीमती अनुषा बडोला, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला व सुरेन्द्र काम्बोज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *