काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर द्वारा राधेहरि राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के समस्त शिक्षको के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा एक गोष्ठी का अयोजन कर अपने जीवन का महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति आदरभाव रखते हुए केक काटा व पेन भेंट कर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र कुशवाहा, डा. महिपाल सिंह, डा. केके कुमार, डा. पीके सिन्हा, डा. शक्ति सिंह राणा, डा. सचिन बोरा, डा. स्नेह लता, मीना शर्मा, जिला संगठन मंत्री दीपेंद्र कुलयाल, करन भारद्वाज, पायल थापा, सौरभ सिंह, आदित्य गौतम, अमन चौधरी, अमन, युक्ता सिंह, स्वाति, अनमोल गुप्ता, शक्ति सैनी व विशाल कुमार आदि छात्र छात्रा एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-