काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र कंचनाल गुसाई में एक युवक की ट्रेन से कटकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार देर सायं कचनाल गुसांई रेलवे फाटक से करीब 500 मीटर बाजपुर की तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इस दौरान उसकी पहचान विकास पुत्र कल्लू सिंह निवासी कचनाल गुसांई के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में परिजनों के बयान लेने के साथ ही जांच पड़ताल जारी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-