काशीपुर। चार रोजा 57वां उर्स शाह शराफती बरेली में शुरू हो गया है, जिसमें शामिल होने के लिए काशीपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से जायरीन का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। जहां वह हुजूर शाह शराफत मियां के दरबार में पहुंच कर उर्स के आयोजन में शिरकत करेंगे और आने वाले रविवार को होने वाले कुल की रस्म में शामिल होते हुए देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश और देश की खुशहाली को खास दुआ करेंगे।
प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए शाह सकलेन एकेडमी ऑफ इंडिया की काशीपुर यूनिट के प्रभारी अज़ीम खान और अध्यक्ष मौ. इकबाल ने बताया कि हर साल होने वाले हमारे सूफी संत शाह शराफत मियां के उर्स में उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी तादाद में जायरीन शिरकत करते हैं जिनका उर्स के दौरान ठहरने-खाने का विशेष इंतजाम किया जाता है। चार रोज तक होने वाले उर्स के तमाम आयोजन की सरपरस्ती हुजूर गाजी मिया करेंगे और देश भर से बरेली में जुटने वाले लाखों लोग मिया हुजूर के हाथ पर बेत लेते हुए हिंदुस्तान को मजबूत बनाने को प्रेरणा लेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-