काशीपुर। शादी का झांसा देकर एक युवक ने कई बार युवती से दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने धोखे से दवा खिलाकर युवती का गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शिक्षिका है और किराये के मकान में रहती है। लगभग तीन साल पहले फोन कॉल के बाद उसकी पहचान नानकमत्ता निवासी हर्षित गुप्ता से हुई। इस दौरान हर्षित ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उसने स्वीकार कर लिया। 2 सितंबर 2023 की रात करीब 11 बजे वह घर पर थी तो हर्षित ने उसे चांदी की अंगूठी पहना दी। उसी रात उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ संबंध बना लिए। बाद में वह शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दो माह की गर्भवती होने पर हर्षित ने जबरन उसे गर्भपात की गोली खिला दी और फोन पर संपर्क करना बंद कर दिया। 10 अगस्त 2024 को जब वह उसके घर नानकमत्ता पहुंची तो उसके माता-पिता ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हर्षित ने भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-