काशीपुर। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कोतवाली में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ ही सरकारी वाहनों एवं शस्त्रों की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी। कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। कोतवाली प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया, बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रूप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करवाया। वहीं, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने मानव को सुख-सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेकों यंत्रों और शक्ति संपन्न भौतिक साधनों का निर्माण किया। इसी का नतीजा है कि आज मानव भौतिक सुख की प्राप्ति कर रहा है। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-